Showing posts with label ओम बिरला. Show all posts
Showing posts with label ओम बिरला. Show all posts

Tuesday, October 18, 2011

पचास करोड रुपये बचाने के लिए बना दिया दुर्घटना क्षेत्र

कोटा में झालावाड रोड पर बन रहे फ्लाई ओवर कि लम्बाई बदने कि मांग को लेकर यहाँ के भाजपा विधायक श्री ओम बिडला जी के साथ हम सब ने प्रदर्शन किया और चक्का जाम किया |

लम्बाई बढाने कि मांग इसलिए की जारही है क्योंकि जिस जगह फ्लाई ओवर उतर रहा है वहाँ पर एक चौराहे है .. उस चौराहे पर प्रतिदिन लाखों विद्यार्थी  पैदल पार करते हैं | और उतारते समय वहाँ कि गति तेज होने के कारण इस जगह के दुर्घटना क्षेत्र बनने का खतरा मंडरा गया है |




वही पास एक फेक्ट्री हैं जिसके हजारों मजदूर भी पैदल पार करते हैं |

यह कोटा शहर का वह भाग है जहां कि सबसे ज्यादा कोचिंग संस्थान संचालित होते हैं

पूरा शहर इस बात का विरोध कर रहा है परन्तु नगर विकास न्यास पचास करोड रुपये बचाने के लिए  शहर कि सुरक्षित जगह को दुर्घटन क्षेत्र बनाने पर आमादा है ..

चक्का जाम के समय श्री ओम बिरला का उद्बोधन .....


[youtube]3hEqaEk7nmU[/youtube]