कच्ची घाणी से निकला हुआ अलसी का तेल कैंसर और मोटापे के उपचार में कारगर नुस्खा सिद्ध हो रहा है. जर्मनी की विख्यात कैंसर विशेषज्ञ डाक्टर योहाना वूडविज ने 52 सालों की मेहनत से अलसी के तेल व् पनीर के मिश्रण और कैंसर रोधी फलों और सब्जियों से कैंसर के इलाज़ का तरीका खोज लिया है. उन्होंने कई मरीजों को इस भयानक से रोग से निजात भी दिलाई है. डाक्टर योहाना ने पहली बार संतृप्त व् असंतृप्त वसा का परिक्षण किया और उन्हें पहचानने की तकनीक विकसित की. उन्होंने हमारे लिए आवश्यक वसा ओमेगा-3 और ओमेगा-6 पर शोध किया और यह प्रमाणित किया की ओमेगा-3 से भरपूर अलसी का तेल हमारी कोशिकाओं में नयी उर्जा भर देता है. इससे कोशिकाओं में स्वस्थ भित्तियों का निर्माण होता है जो आक्सीजन को खींचती है.
अलसी के तेल के इस्तेमाल पनीर के साथ करना चाहिए इससे डायबिटीज, उच्च रक्त चाप, आर्थ राइटिस , हार्ट अटेक, अस्थमा और डिप्रेशन आदि में रहत पाई जा सकती है. अलसी के तेल की क्रिया पनीर के साथ होती है. जिसमे की सल्फर युक्त प्रोटीन होता है.अलसी के तेल को पनीर के साथ मिलाने से अलसी का तेल घुलनशील हो जाता है ये सीधा हमारी रगों तक पहुँच जाता है. कमजोर कोशिकाओं को भरपूर आक्सीजन मिलने लगती है और केंसर ठीक होने लगता है.
साभार
www.quantumbalancing.com
ये तो किसी खुशखबरी से कम नही। आभार्
ReplyDeleteयह मैंने स्वयं उपयोग में लिया है
ReplyDeleteपनीर की जगह दही में दो चम्मच अलसी का तेल सुबह सेवन करने से मुझे काफी लाभ मिला
इस लेख से मैं भी सहमत हूँ क्योंकि मैंने भी पनीर की जगह दही का ही उपयोग किया था उससे मुझे काफी फायदा हुआ और दिनभर ताजगी का एहसास हुआ
ReplyDeleteइस लेख से मैं भी सहमत हूँ क्योंकि मैंने भी पनीर की जगह दही का ही उपयोग किया था उससे मुझे काफी फायदा हुआ और दिनभर ताजगी का एहसास हुआ और शरीर मे होने वाले रक्त संचार को भी ठीक रखता है और वजन व मोटापा भी कम हुआ और यह एक अच्छा उपाय है
ReplyDeleteइस लेख उपयोगिता को नजर में रखते हुए मै इस लेख को ट्वीटर पर डाल रहा हूं ताकि ज्यादा प्रचार हो सके।
ReplyDeleteयक़ीनन इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार होना चाहिए जिससे की सब लोग इससे लाभान्वित हो सकें.
ReplyDeletei learnt first time so if u can give more information
ReplyDeleteजयंती जी, बहुत जल्दी मैं इस विषय पर एक और लेख लिखूंगा जिसमे कुछ विस्तृत वर्णनं किया जायेगा. इसकी सुचन आपको मेल द्वारा भेज दी जाएगी
ReplyDelete