Wednesday, February 17, 2010

ब्लोगर की ऍफ़ टी पी सर्वर बंद करने की तैयारी

जो भी ब्लोगर ब्लागस्पाट का ऍफ़ टी पी के जरिये प्रयोग कर रहे हैं उनके लिए बुरी खबर है. ब्लोगर डोट कॉम ने घोषणा की है की 26 मार्च से ऍफ़ टी पी सर्वर को शत डाउन लिया जा रहा है. बताया जा रहा है की ब्लागस्पाट के पास एन्जेनियरिंग रिसोर्स कम पड़ गए हैं. तथा उसमे कुछ परिवर्तन किया जायेगा.
परन्तु लोगो की भरी शिकायत की ये सब इतना जल्दी किया जा रहा है तो ब्लोगर ने समय को और बड़ा दिया है. अब शत डाउन का समय एक मई कर दिया गया है . कई लोग इस फैसले से नाखुश हैं ( मुझे मिलाकर ). लगता है अब वर्ड प्रेस पर जाना ही पड़ेगा

8 comments:

  1. संगीता पुरीWednesday, February 17, 2010 6:18:00 PM

    कुछ समझ में नहीं आया .. क्‍या अब हम ब्‍लॉगस्‍पॉट पर नहीं लिख सकेंगे ??

    ReplyDelete
  2. जो ब्लोगर अपने ब्लॉग के प्रकाशन के लिए अपने स्वयं के सर्वर का प्रयोग करते है उनके लिए मुसीबत है लेकिन जो ब्लॉगर के ही सप्पोर्ट से अपना ब्लॉग चला रहे हैं उनके कोई समस्या नहीं है

    ReplyDelete
  3. अनीता सिंहWednesday, February 17, 2010 6:37:00 PM

    इस से क्या होता है ...... ???... थोड़ा खुलासा कर के लिखते भाई

    ReplyDelete
  4. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक का प्रयोग करें

    http://blogger-ftp.blogspot.com/

    ReplyDelete
  5. देखते हैं लिंक पर जाकर.

    ReplyDelete
  6. पं.डी.के.शर्मा"वत्स"Thursday, February 18, 2010 4:21:00 AM

    समझने का प्रयास करते हैं...

    ReplyDelete
  7. http://blogger-ftp.blogspot.com/
    ऊपर बताया गया लिंक ब्लोगर का अधिकारिक ब्लॉग है, इसे बनाने का मकसद ब्लोगर्स को आने वाले ऍफ़ टी पी सर्वर के सप्पोर्ट के शत डाउन की सुचना देना है.

    ReplyDelete
  8. ज्यादा जानकारी दिए गए लिंक पर मोजूद है

    ReplyDelete