Showing posts with label नयी फिल्म. Show all posts
Showing posts with label नयी फिल्म. Show all posts

Saturday, November 18, 2017

वी शांताराम के जन्मदिन पर गूगल के होमपेज पर उनका डूडल

भारतीय फिल्म निर्माता शांताराम राजराम वानकुदरे के 116 वें जन्मदिन  अवसर पर गूगल ने अपने होमपेज पर उनका डूडल लगाया है।
पद्म विभूषण से सम्मानित वी शांताराम का  जन्म 18 नवंबर 1901 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था. वी शांताराम का मूल नाम राजाराम वानकुदरे शांताराम था, आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ गई थी।
र्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाले महान फिल्मकार वी. शांताराम 30 अक्टूबर 1990 को इस दुनिया से विदा कर गए।
उनकी प्रमुख फिल्में

खूनी खंजर
धर्मात्मा
आदमी
डॉ कोटनिस की अमर कहानी
नवरंग
गीत गाया पत्थरों ने
दो आँखें बारह हाथ
जल बिन मछ्ली नृत्य बिन मछली
पिंजरा
झांझर

Sunday, April 11, 2010

रावण अब 18 जून को

निर्माता निर्देशक मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित रावण आखिर 18 जून को प्रदर्शित होने जा रही है.
पिछले दो साल से बन रही इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, गोविंदा, पृथ्वीराज निभा रहे हैं. यह फिल्म एक साथ हिंदी और तमिल भाषा में बन रही है, तमिल भाषा वाला वर्जन तेलगु में डब किया जायेगा. हिंदी वाली फिल्म में विक्रम खलनायक की भूमिका में दिखाई देगा. तमिल और तेलगु वाली भाषा में यह रोल पृथ्वीराज करेंगे.
अभिषेक रावण का, ऐश्वर्या सीता और गोविंदा हनुमान (Forest Officer) का अभिनय कर रहे हैं तथा गोविंदा जो की हनुमान(Forest officer) हैं अपराधी की तलाश में राम की सहायता करते हैं
फिल्म की कहानी The great epic रामायण से ली गयी है
रावण तीनो भाषाओँ में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है .