Showing posts with label देश - दुनिया. Show all posts
Showing posts with label देश - दुनिया. Show all posts

Saturday, October 15, 2011

इंडिया अगेंष्ट करप्शन कि पोल खुल गयी

इंडिया अगेंष्ट करप्शन वाले मिडिया में आकर बोलते हैं कि प्रशांत भूषण का बयान उनका निजी बयान है हमें उससे कोई वास्ता नहीं, और दोहरे मापदंड वाले लोग फेसबुक पर आकार भूषण का बचाव करने में लगे हैं।  ये लोग तेजेन्द्र पाल बग्गा, इन्दर वर्मा और विष्णु गुप्ता को कांग्रेसी बताने पर तुले हुए हैं ।

क्या आपको पता है कि ये लोग सामने वाले को कांग्रेसी कब बताते हैं ?

मैं बताता हूँ - ये लोग सामने वाले को कांग्रेसी तब बताने हैं जब कि सामने वाले के तर्कों के सामने ये नुरुत्तर हो जाते हैं।  इनकी समझ में नहीं आता कि अब जवाब क्या दिया जाये।

जिस तरह एक आदमी हर चीज में आर एस एस का हाथ बताता रहता है उसी प्रकार इंडिया अगेंस्ट करप्शन वाले किसी देशभक्त के सामने निरुत्तर होने पर भरत के देशभक्त को भी कांग्र्रेसी बताने पर तुल जाते हैं।  किसी कट्टर भाजपाई को भी कांग्रेसी बताने लग जाते हैं। बड़ी हंसी आती हैं इनके ऐसे प्रयासों पर।

इनकी ऐसी ही एक साजिश का ताज़ा ताज़ा उदहारण है बग्गा जी का फोटो





[caption id="attachment_1308" align="aligncenter" width="300" caption="इंडिया अगेंस्ट करप्शन कि चाल"][/caption]



इंडिया अगेंष्ट करप्शन वालो ने सोचा कि इस फोटो से बग्गा को कांग्रेसी सिद्ध कर देंगे जो कि बड़ी ही हास्यास्पद बात है। किसी के साथ फोटो होने का अर्थ क्या उससे मिला हुआ होना होता है क्या ?

मैंने तो अन्ना हजारे के भी कई फोटो देखे हैं कई कई कांग्रसियों के साथ।

इस फोटो में आप देखेंगे कि बीच में देश के कांग्रेसी गृह मंत्री चिदंबरम खड़े हैं और उनके बाँई तरफ दो व्यक्तियों के पीछे बग्गा खड़े हैं ..

मैं इंडिया अगेंष्ट वालों से यह पूछना चाहता हूँ कि यह फोटो कैसे साबित करता है कि बग्गा कोंग्रेसी हैं ?

मैं इंडिया अगेंष्ट करप्शन वालों को एक बात और बताना चाहूँगा कि इस फोटो को लगाने से खुद इंडिया अगेंस्ट करप्शन वालों कि पोल खुल गयी है कि कैसे वो गैर छल के तरीके से किसी को भी बदनाम करने लग जाते हैं।

अगेंस्ट करप्शन वालों  फोटो डालने से पहले इस फोटो का ढंग से अध्ययन तो कर लेते, क्या सबको अभी तक अंधा समझ रखा है क्या ? इस फोटो ने ही तुम्हारी पोल खोल के रख दी है कि कैसे तुम लोग देशभक्तों के खिलाफ साजिशे रचते हो उन्हें बदनाम करते हो, एक ऐसे आदमी का बचाव करते हो जो कि देश विरोधी बयान देता है।

मित्रों इस फोटो को गौर से देखो, चाहे तो इस पर क्लिक करके देखो कैसे कोई कह सकता है कि बग्गा इस फोटो के आधार पर कांग्रेसी काहे जा सकते हैं जबकि वो सबसे पीछे खड़े हुए है।

बग्गा जी को कांग्रेसी कहने के लिए जिस लोजिक का इस्तेमाल किया है मैं भी उसी लोजिक के आधार पर बता रहा हूँ।

इंडिया अगेंस्ट करप्शन वालों ने यह बताया है कि जो भी चिदम्बरम के साथ खड़ा है वो कांग्रेसी है। मित्रों इस फोटो को ध्यान से देखो, इस फोटो में आपको चिदम्बरम के दायीं तरफ नीली शर्ट पहने जो व्यक्ति खड़ा है उसे पहचानने कि कोशिश करिये।

ये ही उन नीली शर्ट वालों का एक और फोटो जो कि इस फोटो में चिदंबरम के साथ खड़े हैं



टोपी देख कर आप समझ ही गए होंगे कि ये कोंसे संगठन से सम्बन्ध रखते हैं।  अब मैं इंडिया अगेंस्ट करप्शन वालों से पूछना चाहता हूँ कि क्या ये व्यक्ति भी कांग्रेसी है ? क्योंकि आपका लोजिक तो यही है कि इस फोटो में बग्गा चिदम्बरम के साथ है इसलिए वो कांग्रेसी है।

चलो मैं ही आपको बता देता हूँ ये है श्री तरुण विजय भारतीय राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत पत्रकार एवं चिन्तक हैं। सम्प्रति वे श्यामाप्रसाद मुखर्जी शोध संस्थान के अध्यक्ष हैं। वह 1986 से 2008 तक करीब 22 सालों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र पाञ्चजन्य के संपादक रहे।

क्या ये कांग्रेसी है ?

सच्चाई यह है कि उस दिन तरुण विजय और बग्गा जी और कुछ लोग चिदंबरम को पेटिशन देने गए थे कि दिल्ली में सड़क का नाम शहीद भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वाले शिभा सिंह के नाम पर नहीं रखा जाए।

बताओ खुली कि नहीं खुली पोल ......

बग्गा भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता है.. उसको कांग्रेसी क्यों बताते हो ? किसी और आधार पर उसे गलत बताते। हर बात को गलत साबित करने के लिए बसा कह देते हो कि ये कांग्रेस कि चाल है।

अगर बग्गा कांग्रेसी होता तो स्वामी सुब्रमण्यम के घर पर पत्थर फेंकने वालो का विरोध करता क्या ?????

Friday, July 01, 2011

अन्ना हजारे को एक पत्र









आदरणीय अन्ना हजारे जी,

नमस्कार,



बहुत दिनों से इच्छा थी की आपसे बात करूँ | पहले सोचा की आपको पत्र भेज दूँ परन्तु बाद में ख्याल आया की हो सकता है वह आप तक पहुंचे ही नहीं |

हमारे देश से भ्रष्टाचार को कम करने के लिए जा रहे आप एवं आपकी टीम के प्रयास सराहनीय एवं अनुकरणीय हैं | आपके द्वारा किये गए अनशन ने पुरे देश को आंदोलित सा कर दिया |  बच्चे से लेकर बुढा तक आपके आन्दोलन को लेकर उत्साहित था |  हालाँकि उस वक्त भी मेरे मन में कुछ सवाल थे |

मेरा प्रश्न यह है की भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आप अभी तक कहाँ थे ?

प्रश्न का उत्तर देने की कोई खास वजह नहीं है क्यूंकि उसके जवाब में यह कहा जा सकता है की जब जागो तभी सवेरा |

मैं समझ नहीं पाता हूँ आपके साथ दिखाई देने वाले अग्निवेश को जो की अलगाववादियों से गलबहियां  करता है  ...



httpv://www.youtube.com/watch?v=4bUaLNSSfso

खेर जो भी हो आपका उद्धेश्य बहुत ही अच्छा है | "भ्रष्टाचार से मुक्त भारत" कल्पना करना भी अच्छा लगता है |

आपके आन्दोलन को देखकर लगता है की मैं क्यूँ सिर्फ टी वी देखकर खुश हो रहा हूँ, मुझे आपके साथ लगना चाहिए | मुझे भी आंदोलन में शामिल होना चाहिए | आंदोलन में शामिल होने की बात सोचकर मैं प्रफुल्लित हो रहा था , लग रहा था की अब वाकई देश के लिए कुछ करने का समय है |  मैं इंतज़ार करने लगा की कब आप द्वारा अनशन किया जाय क्यूंकि पहले मैं दिल्ली नहीं आ सका था |

मगर आपके अनशन के बाद बाबा रामदेव का अनशन हो गया और में उस अनशन से  जुड गया | सच बताऊँ तो इस बार ऐसा लगा की सही लग गया मैं | मैं बाबा रामदेव को नहीं बल्कि वहाँ पर उमड़ रही जनता को देखकर जोश में भर आया था | अब लगने लगा की देश चल पड़ा है सही राह पर | चिंगारियां फूटने लगी है |

फिर बाबा का आन्दोलन कुचल दिया गया | जनता को जबरन वहाँ से भगा दिया गया, लाठियां बरसाई गयी, औरतों के साथ दुर्व्यवहार किया गया |

आपने भी इस कृत्य की आलोचना की |

बाबा रामदेव भर्ती हो गए और बाद में उन्हें छुट्टी मिल गयी |

अब मैं उनके दोबारा से आन्दोलन आरम्भ करने की प्रतीक्षा कर रहा हूँ, इसी बीच आपकी खबर आई की आप सोलह अगस्त से अनशन करेंगे, मुझे मिल गया एक और मौका |

मगर फिर कुछ समाचार सुनाई देने लगे |

मैंने सुना की आपको बाबा रामदेव से कुछ समस्या हो गयी | हालाँकि आपकी समस्याओं का कारण सभी देशवासी जानना चाहते हैं पर आप हमें नहीं बता रहें है |

मेरी आपसे एक गुजारिश है

मैं आपके आंदोलन में शामिल होना चाहता हूँ |

आपके आंदोलन में शामिल होने की दरख्वास्त इसलिए कर रहा हूँ क्यूंकि आपका आंदोलन रिजर्व हो गया है | आपका आंदोलन पहले आपका नहीं था देश का था, अब यह आपका हो गया है |

अब आपके आंदोलन में शामिल होने से पहले आपकी कुछ शर्ते माननी पड़ेगी | आपका आंदोलन सशर्त आंदोलन हो गया है ?

कृपया बाबा रामदेव की तरह मुझे भी आपकी वह शर्ते जाननी है जो आपके आंदोलन को समर्थन देने के लिए अपेक्षित है | ऐसा इसलिए क्यूंकि मैं भी बाबा रामदेव के आंदोलन में उनसे जुड़ा था |

वैसे मैंने आपको सबसे पहले बाबा रामदेव के साथ ही देखा था उससे पहले में आपको जानता भी नहीं था | अब आपको बाबा से ही परहेज होने लगी | आप कहते हैं की बाबा खुद निर्णय करते हैं किसी की राय नहीं लेते | मगर वो तो सिर्फ आपको समर्थन देने आ रहे थे, आप पर कोई फैंसला थोपने नहीं आ रहे थे |

कितने भारतीय आपको २०१० से पहले जानते थे ?

आपके अनशन का प्रचार बाबा रामदेव ने ही किया था (आस्था टी वी, योग सन्देश  ) और पहले ही दिन आपके अनशन पर पांच सात हज़ार लोग पहुंचा दिए थे |

आपने आपकी वेबसाईट पर बाबा रामदेव का फोटो लगाकर प्रचार किया और अब आपको उन पर ही शर्तें लगानी पड़ रही है |

ये शर्ते आपकी हैं या किसी और की ?

एक कहानी याद आ रही है की एक साधू ने चूहे को शेर बना दिया और फिर वो साधू को ही खाने लगा |

खैर  जो भी आपकी शर्ते हो बता देवें ताकि मैं अपने आप को देख सकूँ की क्या मैं वो शर्तें पूरी कर सकता हूँ या नहीं, अगर पूरी कर पाया तो आपके ब्रांडेड आंदोलन ज़रूर शामिल होऊंगा |



.......................................................................................

आपके आंदोलन में शामिल होने का इच्छुक

.......................................................................................

Friday, May 06, 2011

अक्षय तृतीया - बीकानेर दिवस

आज अक्षय तृतीया पर बीकानेर में बीकानेर दिवस मनाया जाता है.

इस दिन यहाँ पर सभी भरी धुप में दिन भर पतंगे उडातें रहते हैं

और इस अवसर पर मुझे यहाँ पर सिर्फ इसी दिन बनने वाला खीचडा खाने को मिला (घी में चूर)

वाकई में मज़ा आगया, विशेष बात यह है की इसे हाथ से खाना ज़रूरी है

पेश है भोजन के कुछ द्रश्य





[caption id="attachment_1141" align="alignnone" width="300" caption="मुन्गेडी की साग "]मुन्गेडी की साग [/caption]

[caption id="attachment_1142" align="alignnone" width="300" caption="इमली का पानी"]इमली का पानी[/caption]

[caption id="attachment_1140" align="alignnone" width="300" caption="खीचडा "]खीचडा [/caption]



और यह रहे हम इसका आनंद लेते हुए

httpv://www.youtube.com/watch?v=YE4yeVdY2mg