इंडिया अगेंष्ट करप्शन वाले मिडिया में आकर बोलते हैं कि प्रशांत भूषण का बयान उनका निजी बयान है हमें उससे कोई वास्ता नहीं, और दोहरे मापदंड वाले लोग फेसबुक पर आकार भूषण का बचाव करने में लगे हैं। ये लोग तेजेन्द्र पाल बग्गा, इन्दर वर्मा और विष्णु गुप्ता को कांग्रेसी बताने पर तुले हुए हैं ।
क्या आपको पता है कि ये लोग सामने वाले को कांग्रेसी कब बताते हैं ?
मैं बताता हूँ - ये लोग सामने वाले को कांग्रेसी तब बताने हैं जब कि सामने वाले के तर्कों के सामने ये नुरुत्तर हो जाते हैं। इनकी समझ में नहीं आता कि अब जवाब क्या दिया जाये।
जिस तरह एक आदमी हर चीज में आर एस एस का हाथ बताता रहता है उसी प्रकार इंडिया अगेंस्ट करप्शन वाले किसी देशभक्त के सामने निरुत्तर होने पर भरत के देशभक्त को भी कांग्र्रेसी बताने पर तुल जाते हैं। किसी कट्टर भाजपाई को भी कांग्रेसी बताने लग जाते हैं। बड़ी हंसी आती हैं इनके ऐसे प्रयासों पर।
इनकी ऐसी ही एक साजिश का ताज़ा ताज़ा उदहारण है बग्गा जी का फोटो
[caption id="attachment_1308" align="aligncenter" width="300" caption="इंडिया अगेंस्ट करप्शन कि चाल"][/caption]
इंडिया अगेंष्ट करप्शन वालो ने सोचा कि इस फोटो से बग्गा को कांग्रेसी सिद्ध कर देंगे जो कि बड़ी ही हास्यास्पद बात है। किसी के साथ फोटो होने का अर्थ क्या उससे मिला हुआ होना होता है क्या ?
मैंने तो अन्ना हजारे के भी कई फोटो देखे हैं कई कई कांग्रसियों के साथ।
इस फोटो में आप देखेंगे कि बीच में देश के कांग्रेसी गृह मंत्री चिदंबरम खड़े हैं और उनके बाँई तरफ दो व्यक्तियों के पीछे बग्गा खड़े हैं ..
मैं इंडिया अगेंष्ट वालों से यह पूछना चाहता हूँ कि यह फोटो कैसे साबित करता है कि बग्गा कोंग्रेसी हैं ?
मैं इंडिया अगेंष्ट करप्शन वालों को एक बात और बताना चाहूँगा कि इस फोटो को लगाने से खुद इंडिया अगेंस्ट करप्शन वालों कि पोल खुल गयी है कि कैसे वो गैर छल के तरीके से किसी को भी बदनाम करने लग जाते हैं।
अगेंस्ट करप्शन वालों फोटो डालने से पहले इस फोटो का ढंग से अध्ययन तो कर लेते, क्या सबको अभी तक अंधा समझ रखा है क्या ? इस फोटो ने ही तुम्हारी पोल खोल के रख दी है कि कैसे तुम लोग देशभक्तों के खिलाफ साजिशे रचते हो उन्हें बदनाम करते हो, एक ऐसे आदमी का बचाव करते हो जो कि देश विरोधी बयान देता है।
मित्रों इस फोटो को गौर से देखो, चाहे तो इस पर क्लिक करके देखो कैसे कोई कह सकता है कि बग्गा इस फोटो के आधार पर कांग्रेसी काहे जा सकते हैं जबकि वो सबसे पीछे खड़े हुए है।
बग्गा जी को कांग्रेसी कहने के लिए जिस लोजिक का इस्तेमाल किया है मैं भी उसी लोजिक के आधार पर बता रहा हूँ।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन वालों ने यह बताया है कि जो भी चिदम्बरम के साथ खड़ा है वो कांग्रेसी है। मित्रों इस फोटो को ध्यान से देखो, इस फोटो में आपको चिदम्बरम के दायीं तरफ नीली शर्ट पहने जो व्यक्ति खड़ा है उसे पहचानने कि कोशिश करिये।
ये ही उन नीली शर्ट वालों का एक और फोटो जो कि इस फोटो में चिदंबरम के साथ खड़े हैं
टोपी देख कर आप समझ ही गए होंगे कि ये कोंसे संगठन से सम्बन्ध रखते हैं। अब मैं इंडिया अगेंस्ट करप्शन वालों से पूछना चाहता हूँ कि क्या ये व्यक्ति भी कांग्रेसी है ? क्योंकि आपका लोजिक तो यही है कि इस फोटो में बग्गा चिदम्बरम के साथ है इसलिए वो कांग्रेसी है।
चलो मैं ही आपको बता देता हूँ ये है श्री तरुण विजय भारतीय राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत पत्रकार एवं चिन्तक हैं। सम्प्रति वे श्यामाप्रसाद मुखर्जी शोध संस्थान के अध्यक्ष हैं। वह 1986 से 2008 तक करीब 22 सालों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र पाञ्चजन्य के संपादक रहे।
क्या ये कांग्रेसी है ?
सच्चाई यह है कि उस दिन तरुण विजय और बग्गा जी और कुछ लोग चिदंबरम को पेटिशन देने गए थे कि दिल्ली में सड़क का नाम शहीद भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वाले शिभा सिंह के नाम पर नहीं रखा जाए।
बताओ खुली कि नहीं खुली पोल ......
बग्गा भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता है.. उसको कांग्रेसी क्यों बताते हो ? किसी और आधार पर उसे गलत बताते। हर बात को गलत साबित करने के लिए बसा कह देते हो कि ये कांग्रेस कि चाल है।
अगर बग्गा कांग्रेसी होता तो स्वामी सुब्रमण्यम के घर पर पत्थर फेंकने वालो का विरोध करता क्या ?????
क्या आपको पता है कि ये लोग सामने वाले को कांग्रेसी कब बताते हैं ?
मैं बताता हूँ - ये लोग सामने वाले को कांग्रेसी तब बताने हैं जब कि सामने वाले के तर्कों के सामने ये नुरुत्तर हो जाते हैं। इनकी समझ में नहीं आता कि अब जवाब क्या दिया जाये।
जिस तरह एक आदमी हर चीज में आर एस एस का हाथ बताता रहता है उसी प्रकार इंडिया अगेंस्ट करप्शन वाले किसी देशभक्त के सामने निरुत्तर होने पर भरत के देशभक्त को भी कांग्र्रेसी बताने पर तुल जाते हैं। किसी कट्टर भाजपाई को भी कांग्रेसी बताने लग जाते हैं। बड़ी हंसी आती हैं इनके ऐसे प्रयासों पर।
इनकी ऐसी ही एक साजिश का ताज़ा ताज़ा उदहारण है बग्गा जी का फोटो
[caption id="attachment_1308" align="aligncenter" width="300" caption="इंडिया अगेंस्ट करप्शन कि चाल"][/caption]
इंडिया अगेंष्ट करप्शन वालो ने सोचा कि इस फोटो से बग्गा को कांग्रेसी सिद्ध कर देंगे जो कि बड़ी ही हास्यास्पद बात है। किसी के साथ फोटो होने का अर्थ क्या उससे मिला हुआ होना होता है क्या ?
मैंने तो अन्ना हजारे के भी कई फोटो देखे हैं कई कई कांग्रसियों के साथ।
इस फोटो में आप देखेंगे कि बीच में देश के कांग्रेसी गृह मंत्री चिदंबरम खड़े हैं और उनके बाँई तरफ दो व्यक्तियों के पीछे बग्गा खड़े हैं ..
मैं इंडिया अगेंष्ट वालों से यह पूछना चाहता हूँ कि यह फोटो कैसे साबित करता है कि बग्गा कोंग्रेसी हैं ?
मैं इंडिया अगेंष्ट करप्शन वालों को एक बात और बताना चाहूँगा कि इस फोटो को लगाने से खुद इंडिया अगेंस्ट करप्शन वालों कि पोल खुल गयी है कि कैसे वो गैर छल के तरीके से किसी को भी बदनाम करने लग जाते हैं।
अगेंस्ट करप्शन वालों फोटो डालने से पहले इस फोटो का ढंग से अध्ययन तो कर लेते, क्या सबको अभी तक अंधा समझ रखा है क्या ? इस फोटो ने ही तुम्हारी पोल खोल के रख दी है कि कैसे तुम लोग देशभक्तों के खिलाफ साजिशे रचते हो उन्हें बदनाम करते हो, एक ऐसे आदमी का बचाव करते हो जो कि देश विरोधी बयान देता है।
मित्रों इस फोटो को गौर से देखो, चाहे तो इस पर क्लिक करके देखो कैसे कोई कह सकता है कि बग्गा इस फोटो के आधार पर कांग्रेसी काहे जा सकते हैं जबकि वो सबसे पीछे खड़े हुए है।
बग्गा जी को कांग्रेसी कहने के लिए जिस लोजिक का इस्तेमाल किया है मैं भी उसी लोजिक के आधार पर बता रहा हूँ।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन वालों ने यह बताया है कि जो भी चिदम्बरम के साथ खड़ा है वो कांग्रेसी है। मित्रों इस फोटो को ध्यान से देखो, इस फोटो में आपको चिदम्बरम के दायीं तरफ नीली शर्ट पहने जो व्यक्ति खड़ा है उसे पहचानने कि कोशिश करिये।
ये ही उन नीली शर्ट वालों का एक और फोटो जो कि इस फोटो में चिदंबरम के साथ खड़े हैं
टोपी देख कर आप समझ ही गए होंगे कि ये कोंसे संगठन से सम्बन्ध रखते हैं। अब मैं इंडिया अगेंस्ट करप्शन वालों से पूछना चाहता हूँ कि क्या ये व्यक्ति भी कांग्रेसी है ? क्योंकि आपका लोजिक तो यही है कि इस फोटो में बग्गा चिदम्बरम के साथ है इसलिए वो कांग्रेसी है।
चलो मैं ही आपको बता देता हूँ ये है श्री तरुण विजय भारतीय राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत पत्रकार एवं चिन्तक हैं। सम्प्रति वे श्यामाप्रसाद मुखर्जी शोध संस्थान के अध्यक्ष हैं। वह 1986 से 2008 तक करीब 22 सालों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र पाञ्चजन्य के संपादक रहे।
क्या ये कांग्रेसी है ?
सच्चाई यह है कि उस दिन तरुण विजय और बग्गा जी और कुछ लोग चिदंबरम को पेटिशन देने गए थे कि दिल्ली में सड़क का नाम शहीद भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वाले शिभा सिंह के नाम पर नहीं रखा जाए।
बताओ खुली कि नहीं खुली पोल ......
बग्गा भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता है.. उसको कांग्रेसी क्यों बताते हो ? किसी और आधार पर उसे गलत बताते। हर बात को गलत साबित करने के लिए बसा कह देते हो कि ये कांग्रेस कि चाल है।
अगर बग्गा कांग्रेसी होता तो स्वामी सुब्रमण्यम के घर पर पत्थर फेंकने वालो का विरोध करता क्या ?????
इंडिया अगेंष्ट करप्शन कि पोल खुल गयी | Yugals State...
ReplyDeleteजिस तरह एक आदमी हर चीज में आर एस एस का हाथ बताता रहता है उसी प्रकार इंडिया अगेंस्ट करप्शन वाले किसी देशभक्त के सामने निरुत्तर होने पर भरत के देशभक्त को भी कांग्र्रेसी बताने पर तुल जाते हैं। किसी कट्टर भाजपाई को भी कांग्रेसी बताने लग जाते हैं। बड़ी हंसी...