बिग बोस के घर में राजू भइया इतने शरीफ नजर आ रहे हैं की क्या कहना। शराफत तो बस टपक टपक कर दिख रही है। कोई उनको आंख दिखावा है तो हँस जाते हैं , चुपचाप गाली सुन लेते हैं, हँसा हँसा के सबका मनोरंजन करते रहते हैं, लेकिन भैया अगर कोई ज्यादा बकवास करे तो उसको सेम टू यू भी कह देते हैं जैसे की कमाल खान को बड़े प्रेम से माँ बहन की गाली के जवाब में सेम टू यू सेम टू यू कर रहे थे।
वाह राजू भैया वाह मान गये तुम्हे कमाल जैसे मजबूत और चतुर खिलाड़ी को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। भई ये तो वही बात हुई ना की हमारे राजू भैया सरदार हैं सबके।
इसी बात पर हम युगल मेहरा एक बात का वचन लेते हैं की "राजू भैया जब भी आप नामांकन में आएँगे हम कम से कम सौ रुपया का एस एम एस जरूर करेंगे।
आशा है की आप बिग बास जीतकर अपने पंखो (फेन्स) का नाम रौशन करेंगे।
Showing posts with label रीयलिटी शो. Show all posts
Showing posts with label रीयलिटी शो. Show all posts
Monday, October 26, 2009
Friday, March 24, 2006
मैं क्यों करूं SMS
अरे कोई एसा बन्दा है क्या! जो मुझे समझा सके कि ये SMS क्यों किया जाता है, क्या मिलता है हमें SMS करके?मेरे ख्याल से SMS की पूरी व्याख्या है Short Message Service अर्थात लघु संदेश सेवा, अर्थात ऐसा संदेश जो छोटा हो तथा बात को समझा सके। तो इसका मतलब ये हुआ कि जब किसी को छोटा सा संदेश भेजना हो तो इस सेवा का सहारा लिया जाए।
अरे भाई पका नहीं रहा हूँ आपको।
मैं भी SMS करता हूँ, परंतु मैं उन ही लोगों को SMS करता हूँ जो मेरे परिचित हों या फिर मुझे किसी से काम हो, अथवा किसी त्योहार या पर्व पर शुभकामना भेजनी हो। आप भी ये करते होंगे, मगर दोस्तों प्रश्न यह है कि मैं उन लोगों को SMS क्यों करूं जिनको मैं जानता भी नहीं, जो वक्त पडने पर मेरे काम भी नहीं आने वाले, तो मैं अपने SMS उन पर क्यों बर्बाद करूं।
इन्डियन आईडल, सारेगामापा, लाफ्टर चेम्पीयन इत्यादी जैसे कई कार्यक्रम अपने प्रतियोगीयों को जिताने के लिये हमें SMS करने कि कहते हैं। जैसे तो किसी अपने को जिताने की दुहाई दे रहै हों, इनके बोलने का अंदाज भी निराला होता है जैसे -- अपने पसंदीदा प्रतियोगी को जिताइये फलाने नं पर SMS करिये। SMS का रेट 3रू, 2रू, 6रू आदि।
लाखों लोग SMS करते हैं पैसे बर्बाद करते हैं, मत करो यारों, ये कोई अपने काम नहीं आने वाला, यदी नहीं मानते तो आज ही 10,000रू के SMS करो और देखो कि कोई पूछने भी आता है क्या। यदी नहीं आता तो फिर SMS क्यों किया जाय।
क्यों दोस्तो इन फालतु लोगों को SMS करना बैकार है ना!
और अगर अब भी कोई नहीं सुधरता है तो करो फिर अपने बाप का क्या जाता है।
अरे भाई पका नहीं रहा हूँ आपको।
मैं भी SMS करता हूँ, परंतु मैं उन ही लोगों को SMS करता हूँ जो मेरे परिचित हों या फिर मुझे किसी से काम हो, अथवा किसी त्योहार या पर्व पर शुभकामना भेजनी हो। आप भी ये करते होंगे, मगर दोस्तों प्रश्न यह है कि मैं उन लोगों को SMS क्यों करूं जिनको मैं जानता भी नहीं, जो वक्त पडने पर मेरे काम भी नहीं आने वाले, तो मैं अपने SMS उन पर क्यों बर्बाद करूं।
इन्डियन आईडल, सारेगामापा, लाफ्टर चेम्पीयन इत्यादी जैसे कई कार्यक्रम अपने प्रतियोगीयों को जिताने के लिये हमें SMS करने कि कहते हैं। जैसे तो किसी अपने को जिताने की दुहाई दे रहै हों, इनके बोलने का अंदाज भी निराला होता है जैसे -- अपने पसंदीदा प्रतियोगी को जिताइये फलाने नं पर SMS करिये। SMS का रेट 3रू, 2रू, 6रू आदि।
लाखों लोग SMS करते हैं पैसे बर्बाद करते हैं, मत करो यारों, ये कोई अपने काम नहीं आने वाला, यदी नहीं मानते तो आज ही 10,000रू के SMS करो और देखो कि कोई पूछने भी आता है क्या। यदी नहीं आता तो फिर SMS क्यों किया जाय।
क्यों दोस्तो इन फालतु लोगों को SMS करना बैकार है ना!
और अगर अब भी कोई नहीं सुधरता है तो करो फिर अपने बाप का क्या जाता है।
Labels:
टेलीवीजन,
मनोरंजन,
रीयलिटी शो
Subscribe to:
Posts (Atom)