निर्माता निर्देशक मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित रावण आखिर 18 जून को प्रदर्शित होने जा रही है.
पिछले दो साल से बन रही इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, गोविंदा, पृथ्वीराज निभा रहे हैं. यह फिल्म एक साथ हिंदी और तमिल भाषा में बन रही है, तमिल भाषा वाला वर्जन तेलगु में डब किया जायेगा. हिंदी वाली फिल्म में विक्रम खलनायक की भूमिका में दिखाई देगा. तमिल और तेलगु वाली भाषा में यह रोल पृथ्वीराज करेंगे.
अभिषेक रावण का, ऐश्वर्या सीता और गोविंदा हनुमान (Forest Officer) का अभिनय कर रहे हैं तथा गोविंदा जो की हनुमान(Forest officer) हैं अपराधी की तलाश में राम की सहायता करते हैं
फिल्म की कहानी The great epic रामायण से ली गयी है
रावण तीनो भाषाओँ में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है .
No comments:
Post a Comment