Wednesday, March 03, 2010

शराब पीकर दोस्त बहके और फिर लड़े

मुझको यारों माफ़ करना मैं नशे में हूँ
होली के दिन(होली जलने वाले दिन) कुछ दोस्त शराब पीने बेठे. शराब ने दिमाग पर असर किया, मस्ती मजाक चलने लगे. शराब सर पर छड़ी तो गर्मी भी लगने लगी एक मित्र ने शर्ट खोल दी. सलमान खान बन गए, दुसरे मित्र ने उनकी छाती के बालो की तरफ माचिस उछाल दी . माचिस बुझ गयी, सभी मित्र हंस पड़े. हंसी का दौर शुरू हुआ, लेकिन तभी शर्ट रहित भाई ने एक मित्र के पीठ पर धोल जमा दी, सभी फिर से हंस पड़े, फिर उसने दुस्र्रे मित्र की पीठ पर धोल जमा दी, फिर से सभी मित्र हंस पड़े.

धोल ज़माने वाला मित्र बीच में महाबली खली की तरह खड़ा होगया. और घोषणा करने लगा की "मुझे कोई नही गिरा सकता. तुम चारो में से कोई मुझे नहीं गिरा सकता" .


तभी एक मित्र कब से उसकी और देख रहा था, जो की उससे दुबला था, बदन में आधा था, उठ खड़ा हुआ और महाबली से बातें करने लगा. बातों बातों में उसने एकदम से महाबली को गिरा दिया. महाबली मित्र पीछे लगे पलंग पर गिर पड़े. महाबली मित्र को अब अपनी फजीहत महसूस हुई तो उन्होंने पलटकर वार किया, एक वार तो दुबला मित्र बचा गया लेकिन दूसरी पटखनी में वो गिरा दिया गया. तो दुबले मित्र को और भी भयंकर गुस्सा आ गया और फिर उसके बाद वो जगह जहाँ प्रेम पूर्वक बैठ कर शराब पी जारही थी अखाड़े में बदल गयी. उच्च शिक्षित मित्र आपस में जानवरों की तरह लड़ पड़े.
वहां पर उपस्थित अन्य मित्रों ने बीच बचाव कर मामला शांत किया.
एक बढ़िया बात ये होगई की उनके बीच में एक मित्र ऐसा भी था जो सिर्फ sprite पी रहा था, उसके हाथ में मोबाइल था मोबाइल में कैमरा था उसने उसमे  पूरा वाकया रिकॉर्ड कर लिया.
बाद में सभी मित्रों को बड़ा अफ़सोस हुआ,
इस कहानी का मोरल सभी से आमंत्रित है - नीचे पेश है वह सुन्दर विडियो

4 comments:

  1. Article is very nice

    ReplyDelete
  2. आप सबके लड़कपन में एक बार फिर शराब खामखां बदनाम हुई.

    ReplyDelete
  3. शराब के नाम सारे दोष, क्यूंकि यारी जिन्दा रहनी चाहिए

    ReplyDelete
  4. sarab ham nahi sarab hame pee rahee hai

    ReplyDelete