काल किसी पर आता है तो ऐसा आता है की मुसीबते लगातार आती जाती है। लगता है गेमन पर भी ऐसा ही काल आया है। गेमन के बोर्ड को जप तप करवाना चाहिये । आज मेरे शहर में गेमन का निर्माणाधीन पुल ढह गया। 60 - 70 लोग लापता होकर चम्बल में खो गये हैं, और कुछ काल के ग्रास मे समा गये। जिस बाई पास का इंतजार कोटा जाने कब से कर रहा है उसकी उम्मीदों पर चोट हो गयी है। बेचारे मजदूर ओर मर गये है। भगवान हताहत को संबल प्रदान करे। इस पुल और बाइपास से कोटा शहर को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी। शहर में बढती हुई दुर्घटनाओं का एक बहुत बड़ा उपाय माना जा रहा था। इस दुर्घटना ने शहर को झकझोर के रख दिया है। काल के गाल में कई लोग चले गए हैं। दुर्घटना के कुछ चित्र :-
No comments:
Post a Comment