Sunday, April 25, 2010

पोस्टिंग के 76 तरीके जो आपके ब्लॉग को चमका देंगे

ब्लोगर चाहता है की वह जो लिखे वो सबसे ज्यादा पढ़ा जाये, उसके पोस्ट पर सबसे ज्यादा चटके लगें, सबसे ज्यादा कमेन्ट हो. वही उसके लेखन का पुरस्कार होता है, टिप्पणियां ही ब्लोगर का पारिश्रमिक होती हैं.

एक अच्छी पोस्ट लिखने के बाद भी जब आपकी पोस्ट कम पढ़ी जाती है. या पढ़ भी ली गयी तो टिप्पणियों की कमी होती है ऐसे में आपका मन खिन्न हो जाता है, तब आप ये सोचने लगते हैं की चलो छोडो यार लिखना. बहुत लिख लिया, कोई पढ़ ही नहीं रहा तो क्यूँ लिखा जाये. तब हम लिखना बंद करके सिर्फ पढना आरंभ कर देते हैं. एक पोस्ट डाल देते हैं की भाई अब हम लिख लिख कर उब गए हैं और अब सप्ताह में एक बार या दो बार लिखेंगे या सिर्फ दूसरों के ब्लॉग पढेंगे, और इस पोस्ट पर भी टिप्पणियों का इंतज़ार करते हैं. उसके बाद दूसरों की पोस्ट पर टिप्पणियां करने लगते हैं.

ब्लॉग्गिंग छुट तो नहीं सकती न, लिखे नहीं तो कम से कम पढ़े तो सही और अच्छी लगे या न लगे टिप्पणी ज़रूर करें. कई बार ऐसा देखा गया है की ब्लोगर ने ब्लॉग लिख दिया लेकिन असली मज़ा उसकी टिप्पणियों में तो आ जाता है. टिप्पणीकर्ता वहां पर बहस में लग जाते हैं और टिप्पणियां पोस्ट से भी ज्यादा रोचक हो जाती है. टिप्पणियों में महाभारत हो जाती है.

टिप्पणी करना भी आसान काम नहीं है, इसके लिए कमबख्त पूरी पोस्ट पढनी पढ़ती है. कोई अच्छी पोस्ट हो तो ठीक वरना बेकार पोस्ट पढ़ पढ़ कर भी बोझिल हो जाते हैं.
लेकिन एक दिन आप टिप्पणियां कर करके भी परेशां हो जायेंगे. अपनी की हुई टिप्पणियों के द्वारा आप अपने ब्लॉग पर विजिटर तो पाएंगे लेकिन वे भी आपके ब्लॉग पर रीते (बिना टिप्पणी ) के चले जायेंगे. क्यूंकि उन्हें आपके ब्लॉग पर कोई खास मसाला नहीं मिला.
तो इसका मतलब सीधा सा निकलता है की पहले लिखना पड़ेगा और वो भी अच्छा. आपकी पोस्ट महीने में एक या दो ही आये.अरे भाई मेरा मतलब सप्ताह में एक या दो ही आये लेकिन जब भी आये सुपर हिट आये.

तो फिर हम आपको सुपर हिट पोस्टिंग के 76 तरीके बता देते हैं. और हाँ भई पहले ही बता देवें की ये तरीके हमारे इजाद किये हुए नहीं हैं, हमने हमारा क्रिएटिव मस्तिस्क का उपयोग सिर्फ इसके हिंदी रूपांतरण करने में किया है कृपया चुराने का इलज़ाम न लगाना. हम तो बस ऐसे ही नेट पर घूम रहे थे की रास्ते में मिल गए, सोचा की सभी से शेयर कर लियें जाये. अब इन तरीकों से आपकी पोस्ट हिट हो जाये तो ठीक वर्ना भाई दोष न देना. हाँ यह बात ज़रूर है की यह तरीके फर्टीलाइजर का कार्य करेंगे.
तो साहब पेशे खिदमत हैं

ब्लॉग पोस्टिंग के 76 तरीके (तरीके तो १०१ थे पर मुझे बस ये ही पसंद आये)

1 किसी मुद्दे के पक्ष - विपक्ष का परीक्षण करने वाली एक पोस्ट लिखें.
2 कुछ सिखाने की पोस्ट लिखें
3 महत्वपूर्ण लोगों के साथ साक्षात्कार पोस्ट करो
4 पहेली या प्रतियोगिता की पोस्ट आरंभ करें
5 एक मामले का अध्ययन करने वाली पोस्ट लिखें
6 एक लंबी टिप्पणी लिखें.
7 किताबों के शीर्षक से विषय चुने
8 amazon.com पर किसी मुद्दे का अनुसन्धान करें
9 अपने पाठकों की टिप्पणियों के उत्तर देती एक अलग पोस्ट लिखे
10 किसी विषय पर कोई व्यापक सूचि बनाये
11 विवादस्पद ब्लोगरो का साक्षात्कार पोस्ट करें
12 किसी घटना के बारे में पोस्ट लिखे
13 किसी अच्छे टिप्पणीकर्ता को लेख के लिए आमंत्रित करें
14 किसी के ब्लॉग की समीक्षा पोस्ट लिखें
15 अपने स्तर और विचारो वालो ब्लोगरों से जुड़ें
16 एक ऐसी पोस्ट लिखे जिसमे कई ब्लोगर्स के लिंक हों
17 किसी बहस पर पोस्ट लिखें
18 अपनी पोस्ट में स्वच्छंद रहो
19 टिप्पणियों को प्रोत्साहित करें
20 कोई अभियान चलाओ और परिणाम पर पोस्ट लिखें
21 अतिथि ब्लोगर बनो और नए पाठकों के साथ विचारों का आदान प्रदान करें
22 समीक्षा करें अपने की - वर्ड्स की किससे की विजिटर आपके ब्लॉग पर आये हों , उनके बारे में लिखें
23 अपने पाठकों के सवालों के जवाब और अधिक सवालों के साथ दो जैसे की (क्या अपने सोचा है .......)
24 पोस्ट में दो या अधिक जगह पर विषमता पेश करें
25 ऐसी पोस्ट लिखें जो कि एक समस्या का हल करे
26 प्रेरणास्पद पोस्ट लिखें
27 व्यंग्यात्मक पोस्ट लिखें
28 अपनी नेट सर्फिंग के बारे में लिखे, निष्कर्ष लिखें
29 किसी कार्य, वस्तु, यात्रा के फायदे नुकसान के बारे में पोस्ट लिखें
30 अपनी पुरानी पोस्ट को दोबारा नए तरीके से लिखें
31 एक मिथक भंडाफोड़ पोस्ट लिखें
32 नये ब्लोगरों के लिए एक पोस्ट लिखें
33 उन्नत पाठकों के लिए एक पोस्ट लिखें
34 अच्छे चिट्ठाकारों को टिप्पणी के लिए आमंत्रित करें ( झिझके नहीं )
35 अपने अच्छे पोस्ट को डिग्ग करने के लिए कहो
36 अपनी शैली बदलते रहें (जैसे, ट्यूटोरियल, समीक्षाएँ, आदि)
37 एक अजीब पोस्ट लिखें
38 अपनी पुरानी पोस्ट्स की सूचि पोस्ट लिखें
39 अपने ब्लॉग का मिशन बताने के लिए पोस्ट लिखें
40 अपने पाठकों के लिए एक जटिल समस्या को सरल बनाने पोस्ट लिखें
41 ऐसी पोस्ट लिखे जो हास्य के माध्यम से सकारात्मक से बदलते हुए नकारात्मक हो जाये
42 किसी की आलोचना करें
43 एक पोस्ट लिखें जिसमे लगे जैसे कहानी कह रहे हो
44 पोस्ट में चित्रों का इस्तेमाल करें
45 अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे में लिखो
46 एक पोस्ट लिखे जिसमे बताये की क्या लोकप्रिय है और क्यूँ लाभप्रद है
47 एक परिकल्पना पोस्ट लिखें
48 अपनी पोस्ट का समर्थन देने के लिए सम्बंधित लिंक अवश्य डालें
49 कभी कभी सिर्फ तस्वीर पोस्ट करें(एक चित्र एक हज़ार शब्द कहता है )
50 अपने साथी ब्लोगर्स के पुराने पोस्ट पढो देखो की क्या उनका कोई पोस्ट अपडेट करके और विकसित किया जा सकता है
51 लिखे की कैसे और अधिक कुशलता से लिखा जा सकता है
52 आम तौर पर अज्ञात रहे रहस्यों के बारे में लिखो
53 किसी उत्पाद का प्रयोग अपरंपरागत तरीके से सिखाने वाली पोस्ट लिखें
54 लाइव घटनाओं पर पोस्ट लिखे
55 तर्क वितर्क वाली पोस्ट लिखें
56 किसी अन्य के पोस्ट का सारांश पोस्ट करें
57 एक पोस्ट लिखें की पहले के मुकाबले कैसे चीजें बदल गयी हैं
58 ऐसी पोस्ट लिखें जो किसी अन्य के पोस्ट का विस्तार करती हो
59 एक साजिश के आरोप लगाते हुए पोस्ट लिखें
60 आगंतुकों को प्रोत्साहित करने के लिए एक इनाम की पेशकश करने वाली पोस्ट करें
61 ऐसी पोस्ट लिखो जिसमे बड़े बड़े महानगरो का जिक्र किया गया हो
62 ऐसी पोस्ट लिखो जिसके शीर्षक में "विदेशी" शब्द का प्रयोग हो
63 अपने कम्पूटर या सॉफ्टवेर या तकनीकी खराबी से हुए नुक्सान के बारे में पोस्ट लिखो
64 अपने साथी ब्लोगर्स के टॉप पोस्ट्स के बारे में पोस्ट लिखो
65 अपनी सबसे लोकप्रिय रही पोस्ट्स के बारे में लिखो
66 कुछ खेल (या अन्य शैली) पत्रिकाएं पढ़ें यह आपकी विचार उत्पादकता बढाएंगे
67 एक ऐसी पोस्ट लिखें जो समानताओं और मतभेदों का विश्लेषण करे
68 एक मुफ्त में सिफारिश करने वाली प्सोत लिखें
69 किसी ऐसी चीज़ के बारे में पोस्ट लिखें जो अच्छी हो महान नहीं
70 किसी और की रचनात्मक आलोचना करने वालो पोस्ट लिखें
71 सर्वेक्षण चलायें और बाद में सर्वेक्षण के परिणाम बताएं
72 अपने अच्छे पाठकों से ई मेल के द्वारा अच्छे संसाधनों के लिंक मंगवाएं और बाद में पोस्ट लिखें की आपने उन लिंक से क्या पाया है
73 लिखें की महीने भर तक आप किस विषय पर लिखेंगे
74 अपने ब्लॉग की साप्ताहिक और मासिक समीक्षा करें और उस पर एक पोस्ट लिखें
75 चल रही बहस पर एक हमला करने जैसी पोस्ट लिखें
76 ब्लॉग पोस्टिंग के तरीके बताने वाली पोस्ट लिखें


मेने तो इसमें से एक का इस्तेमाल कर लिया है बाकी का अगले पोस्ट में करूँगा

9 comments:

  1. धन्य हैं प्रभु. तरीक़े तो ठीक पर इतनी योग्यता कहां से लाएं. :)

    ReplyDelete
  2. प्रयास सब संभव कर देता है

    ReplyDelete
  3. हम तो कोई ऎसा भला आदमी खोज रहे हैं जो पैसे लेकर हमारे लिए पोस्ट लिख दिया करे :-)

    ReplyDelete
  4. फिर तो आपको ताऊ रामपुरिया की शरण में जाना होगा. अभी २२ अप्रैल को ही उनकी एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी गयी है. इस कार्य के लिए आप सीधे "ताऊ ब्लाग मेनेजमैंट इंस्टिट्य़ूट" में कैंपस सलेक्शन करके मेधावी और होनहार युवक युवतियों को सलेक्ट करलें

    ReplyDelete
  5. सीख गये...अब चमकायेंगे. :)

    ReplyDelete
  6. thanx for visitiing mu Blog


    http://madhavrai.blogspot.com/

    ReplyDelete
  7. आप तो स्वयं गुरुदेव हैं समीर जी, आपको सिखाना तो सूरज को दिया दिखाने के सामान है, फिर भी आप कुछ सीख गए हो तो धन्य हो गए हम. आपके पधारने का धन्यवाद, आपकी टिप्पणी तो मेरे पोस्ट के लिए आभूषण के समान है, आते रहिएगा

    ReplyDelete
  8. सब कुछ बता डाला भाई आपने :)

    ReplyDelete