आपका ब्लॉग है?
आप ब्लोगिंग करते हो?
आप अपने आप को ब्लोगर समझते हो या फिर पत्रकार बन गए हो?
अगर नहीं तो फिर कविता करते होंगे. क्या अपने आपको एक पत्रकार समझते हो?
"नहीं मैं पत्रकार नहीं हूँ मैं एक ब्लोगर हूँ. मैं मेरे मन में आये विचारों को आकर यहाँ पर उकेरता हूँ. मुझे पत्रकार मत समझो"
यार लेकिन अगर तुम कविता नहीं करते तो फिर तो तुम पक्का पत्रकारिता करते हो.
"मैंने कहा न मैं पत्रकार नहीं हूँ"
क्यों पत्रकार होना गलत बात है क्या?
"नहीं! ऐसा तो नहीं पर मैं पत्रकार नहीं हूँ, मैं सिर्फ ब्लोगर हूँ विशुद्ध रूप से ब्लोगर, मुझे पत्रकारिता से कोई वास्ता नहीं"
लेकिन यार आपकी लेखनी से तो मुझे आप पत्रकार लगते हो. मेरे ख्याल से "पत्रकार वो व्यक्ति है जो ताज़ा घटनाओं, मुद्दों, ताजा ट्रेंड, जगहों , स्थितियों और लोगों के बारे में जितनी भी सुचना मिलती है उसका और प्रसार करता है", और यहाँ पर लगभग लगभग ब्लोगर्स यही करते रहते हैं.
"नहीं मैं सिर्फ ब्लोगर हूँ".
तो भाई मेरे ब्लोगर होता क्या है क्या करता है वो?
"मैंने पहले बताया न की मेरे मेरे मन की बात लिखता हूँ किसी को पढना हो तो पढो वर्ना कोई बात नहीं."
क्या तुम नहीं चाहते की लोग तुम्हारा लिख हुआ पढ़े और कुछ टिप्पणियाँ दें?
क्या तुम नहीं चाहते तुम्हारी बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे?
" हाँ चाहता तो हूँ, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की मैं पत्रकार बन गया हूँ."
तो यार फिर ब्लोगर और पत्रकार में क्या भेद हैं?
"बहुत सारे हैं"
चलो ठीक है. आपकी बात मान लेते हैं. मैं जाता हूँ, इस विषय पर और अनुसंधान करके लाता हूँ. तब तक मेरे साथी ब्लोगर टिप्पणियों के रूप में यहाँ अंतर स्पष्ट कर देंगे
कमाल के सवालात और उतने ही कमाल के जवाब हैं भाई।
ReplyDeleteसंयोग से मैं भी एक पत्रकार हूं और ऐसे ही किसी संयोग से ब्लागर भी बन गया हूं।
कुछ ऐसे ही सवाल मेरे मन में भी थे। इसलिए मैंने अपने ब्लाग का वर्ग समाचार से बदलकर मस्ती कर लिया। पता नहीं मस्ती कर पाऊंगा या नहीं.. पर पत्रकारिता वाली कुछ चीजों से परहेज करना शुरू कर दिया है।
खूब मस्ती करो यार
ReplyDeleteटेंशन काहे का