मैंने ब्लॉग्गिंग की शुरुआत 2006 में की थी. उस समय नारद नामक संकलक हुआ करता था. मैंने ब्लोगिंग की शुरुआत हिंदी भाषा में ही की थी.
कुछ भी लिखते थे, नारद पर अपने आप प्रकाशित हो जाता था. बड़ा मज़ा आता था. लिखो और नारद पर छापो. तब गिनती के हिंदी ब्लोगर हुआ करते थे. उस समय शायद ४०-५० चिट्ठे थे जो की नारद पर छापते थे.
ब्लोगिंग के लिए मैंने ब्लागस्पाट का सहारा लिया. काफी समय ब्लोगिंग की. किसी से मित्रता हुई, किसी से जान पहचान बनी. धार्मिक मूल्यों पर एक साथी ब्लोगर से झगडा भी हुआ, हल्का मन मुटाव हुआ पर ब्लोगिंग चलती रही. अभी के जितने झगडे उस समय नहीं होते थे. सब एक दुसरे के ब्लॉग पढ़ते थे. ब्लागस्पाट ब्लोगिंग के लिए अच्छा सहारा था और अभी भी है. मेरा एक चिटठा ये दुनिया अभी भी ब्लागस्पाट के सर्वर पर ही छपता है. उस समय की ब्लोगिंग का आनंद ही कुछ और था. आपकी पकाऊ पोस्ट पर भी आपको पाठक मिलते थे.
मगर आज कल....... ज़माना बदल गया है. ब्लॉग समाचार पत्र बन गया है. लोग उसमे ढलते जारहे हैं कुछ लोग अभी भी अपने मूल्यों को बचाए हुए हैं, कुछ ब्लोगर खो गए हैं, मैं भी दो साल के अंतराल बाद आया हूँ, और लिखने का ट्रेंड बदल चुका हूँ.
पहले मैं सिर्फ मन की कहने के लिए लिखता था. अभी भी मैं मेरे मन की ही बात कहना चाहता हूँ और मेरे मन की बात यह है की अब मैं एक बेहतरीन हिंदी ब्लोगर बनना चाहता हूँ. अगर मैं यूँ कहूँ की मेरी सोच बदल गयी है तो यह गलत होगा, मैं ये कहता हूँ की मेरी सोच का विकास हुआ है.
मैं खुद को तो बुलंद करना चाहता ही हूँ, मगर मैं हिंदी ब्लोगिंग को महान बनाने वाले महान लोगों के कार्य मैं अपना भी श्रम देना चाहता हूँ. अब मैं हिंदी ब्लोगिंग का विकास देखना चाहता हूँ. और आजकल मैं अपनी प्रत्येक पोस्ट इसी क्रम में लिखता हूँ. मैं चाहता हूँ हिंदी ब्लोग्स की पाठक संख्या एक दिन अंग्रेजी ब्लोग्स को पीछे छोड़ दे. अंग्रेजी ब्लोग्स हिंदी ब्लोग्स का अनुसरण करते नज़र आयें. आखिर हमारी जनसंख्याँ का कुछ तो लाभ होना चाहिए.
मेरे विषय मेरी सामग्रियां मोलिक हो या न हो इसकी मुझे परवाह नहीं. बस मेरा जो मिशन मैंने ठाना है उसके लिए मैं कुछ भी करूँगा. अफ़सोस होता है की हमारे देश के बड़े बड़े नेता अभिनेता ब्लॉग लिखते हैं. अफ़सोस ब्लॉग लिखने का नहीं बल्कि उनके हिंदी में नहीं होने का है.
यदि हम ब्लोगिंग के प्रति गंभीर हैं तो हमें अपने ब्लॉग की होस्टिंग स्वयं करनी चाहिए
थोड़ी देर बाद मेरी अगली पोस्ट में शीर्ष वेब होस्टिंग कम्पनियों के बारे में बताया जायेगा....
शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteलगे रहो मिशन में.