मैं अपने ब्लॉग पर ज़ोपिम चाट का प्रयोग करता हूँ. यह हमारे मेसेंजर जैसे की याहू, जी टॉक से जुड़ जाता है. जैसे ही कोई पाठक आपके ब्लॉग पर आता है, यह तुरंत मेसेंजर द्वारा हमें सन्देश भेजता है की फलां आई पी पते से फलां देश, फलां राज्य, फलां शहर से किसी ने आपके ब्लॉग पर विजिट की है. आप उसके आई पी पते का रिकॉर्ड रख सकते हैं. अगली बार जैसे ही उसकी विजिट होगी वह आपको उसके नाम से सन्देश भेजेगा की फलां व्यक्ति ने आपके ब्लॉग पर विजिट की है.
ब्लॉग पर आने वाला चेट बार को क्लिक करके सक्रिय कर सकता है और यदि आप उस समय ओंन लाइन हैं तो अपने विजिटर से तुरंत चेट भी कर सकते हैं . इससे आपका और आपके विजिटर का सम्बन्ध और अधिक मज़बूत होगा. यदि आपके विजिटर ने चेट बार को सक्रिय नहीं किया तब आप स्वयं भी आपके पाठक से संवाद आरम्भ कर सकते हैं.
अपने पाठकों की विजिट ट्रेक करने का बहुत अच्छा औजार है.
करना क्या है बस ज़ोपिम पर अपना खता पंजीकृत करो और फिर लो मज़े सॉफ्टवेर के. यहाँ पंजीकरण के बाद आपको एच टी एम एल कोड मिलेगा जिसको आप अपने ब्लॉग में लगा दें और फिर आनंद ले नये अनुभव का. और हाँ
अपना अनुभव ज़रूर बताएं

उपयोगी जानकारी है.
ReplyDeleteआप की नयी साईट के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
आभार
Thnx Alpana ji
ReplyDelete