वर्डप्रेस 3.0 के कुछ दिनो बाद ही एक और नया वर्जन आ गया है वर्डप्रेस 3.0.1
जो भी पुराना वर्जन उपयोग मे ले रहे हैं वो अब उसे अपडेट कर सकते हैं.
स्वचालित अपडेट करने के लिए वर्डप्रेस के डेशबोर्ड मे जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं. और अगर उसमे असुविधा हो तो पहले डाउनलोड करे फिर अपडेट करें
स्वचालित अपडेट करने के लिए सबसे पहले प्लागिन को डिसेबल करें, सभी प्लागिन को एक साथ् निष्क्रिय करने के लिए सरे प्लागिन चुने और उपर मिनु मे जाकार बल्क एक्शन से डिसेबल करें. जैसे ही सारे प्लागिन निष्क्रिय हो जाएंगे वर्डप्रेस सोफ्टवेयर अपडेट होने के लिए तैयार है.
लेकिन यदि फिर भी कोइ समस्या आए या अप्डेशन पूर्ण नही हो पाए तो इसे मेनुअल भी किया जा सकता है.
मेनुअल अप्डेशन करने के लिए कुछ स्टेप्स इस प्रकार से हैं.
स्टेप १. वर्डप्रेस फाइलें बदलना
१ वर्डप्रेस सोफ्ट्वेयर डाउनलोड करें
२ जिप फाइल को अनपेक करें
३ आपकी वेब होस्टिंग पर जाकर या एफ टी पी से पुरानी wp-includes और wp-admin फोल्डर को डिलेट कर दे.
४ नये डाउनलोड और अनपेक किए हुए फोल्डर से ये दोनो फोल्डर wp-includes और wp-अद्मिं एफ टी पी का प्रयोग करके अपलोड कर दें.
५ उसके बाद बाकी फाइल्स अपलोड कर दें जैसे कि index.php, wp-login.php वगेरह. चिन्ता न करें आपकी wp-config.php सुरक्षित रहेगी.
६ wp-content को अपलोड करते समय सावधानी कि आवश्यकता है. क्योंकी हमें इस फोल्डर कि पुरानी फाइल्स भी चाहिए होती है, तो जब इसको अपलोड करें तो मोजुदा फाईल्स को ओवरराइट नही करें. जैसे ही ओवरराइट का निर्देश आए, स्कीप करें और अन्य फाइल्स को अपलोड करें
स्टेप २
१ अब अपने एडमिन या लोगिन पेनल पर विजित करे.
२ वहाँ पर आपके डाटाबेस को भी अपडेट करने का निर्देश मिलेगा, निर्देशानुसार करते जाएँ. जैसे ही डाटाबेस अपडेट होगा आप अपने डेशबोर्ड पर पहुँच जाएंगे. अब यहाँ से आप अपने सारे प्लागिन को वापस सक्रिय कर सकते हैं
आप्का अप्डेशन सम्पूर्ण हो चुका है और यदि लोगिन कि कोइ समस्या हो तो अपने वेब ब्राउजर से कुकिस साफ कर दें
wordpress me hindi me php me kaise likhe ?
ReplyDeleteme ek theme ka use kar rahi hun jiski php me hindi me type karti hun to ???????? aata hai aap sahayata kare kya karu mujhe puri wordprress site hindi me banani hai
Thanx to contact, but I am unable to help on this issue. I think it means that theme not supports Hindi script.
ReplyDelete