Thursday, February 03, 2011

भारत में भी मिस्र जैसी बगावत होगी

जिस तरह मिस्र की जनता तीस साल के अत्याचार के खिलाफ उठ खड़ी हुई है उसे देखकर तो मुझे लगता है की जल्दी ही भारत में भी भयंकर रूप से बगावत होगी.
क्यूंकि बगावत में दो तरह के लोग होते हैं


  • पहला ताकत के जोर पर जुल्म करने वाला अत्याचारी
  • और दुसरे उस अत्याचारी के खिलाफ आवाज उठाने वाले क्रन्तिकारी


इस समय मिस्र में ये दोनों तरह के लोग मोजूद हैं इसलिए बगावत हो गयी है

भारत में अभी सिर्फ ताकत के दम पर जुल्म करने वाले अत्याचारी हैं जिस दिन अत्याचार का मुकाबला करने वाले क्रन्तिकारी आ जायेंगे. व्यवस्थाये बदल जाएगी.

The revolution will come

जय हिंद

2 comments:

  1. आपको ऐसा लगा तो आप बहुत आशावादी हैं, मैं शायद निराशावादी हूँ:))

    ReplyDelete
  2. निराश होने की आवश्यकता नहीं है संजय जी, अभी भारत में कई माँ के लाडले हैं उनकी युवा शक्ति जगाने की आवश्यकता है,

    ReplyDelete