आज अन्ना आडवाणी की रथयात्रा से मतभेद रख रहे हैं
कल बाबा रामदेव के आंदोलन से मतभेद थे
शायद अन्ना भूल गए की यही भाजपा कंधे से कंधा मिलकर आंदोलन में उनके साथ थी
हर शहर का भाजपा कार्यकर्ता अन्ना के आंदोलन में उनके साथ गिरफ्तारियां दे रहा था
रामलीला मैदान में भाजपाई और संघ के स्वयं सेवक व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे
हाँ अन्ना को यह जरूर याद है की भाजपा किसी भी प्रकार से कोई भी आंदोलन नहीं कर पाए जिससे की जनता की नजरों में उसकी एक अच्छी छवि बन पाए
अन्ना जी आडवानी जी राम मंदिर के लिए रथ यात्रा नहीं कर रहे हैं जो आप उसका विरोध कर रहे हैं .. वो भ्रष्टाचार के खिलाफ रथयात्रा कर रहे हैं .. जिसमे की आपको भी अपना समर्थन देना चाहिए जैसे की भाजपा ने आपको दिया था
अन्ना कहते हैं की रथयात्रा नहीं पदयात्रा करें
शायद अन्ना को यह मालूम नहीं की रथयात्रा पदयात्रा ही होती है
उसमे लोग पैदल पैदल ही चलते हैं
सिर्फ इस शहर से उस शहर जाने के लिए वाहन का प्रयोग होता है
सिर्फ इस बात से रथयात्रा का विरोध करना कितना तार्किक है अन्ना जी ?
भूख से लोगों के मरने और रथयात्रा करने को क्यों जोड़ रहे हैं
अगर ऐसी बात है तो भारत में किसी भी प्रकार का कार्यक्रम नहीं होना चाहिए
क्रिकेट का खेल भी बंद हो जाना चाहिये
क्यूंकि एक तरफ तो भारत में लोग भूख से मरते हैं और एक तरफ लोग क्रिकेट का आनंद लेते रहते हैं
सिनेमा भी बंद हो जाना चाहिए
कुछ दिनों बाद लगता है अन्ना यह कहेंगे की कांग्रेस को वोट दो
क्यूंकि भाजपा सिर्फ राजनेतिक फायदे उठाती है
अन्ना कह रहे हैं की "हम भूमि अधिग्रहण बिल और अन्य जरूरी मुद्दों को लेकर भी आंदोलन करेंगे।"
भूमि अधिग्रहण बिल का नाम इसलिए लिया गया कहा है क्यूंकि यह अभी हॉट मुद्दा है
अन्ना कहते हैं "आंदोलन के समय देश की जनता खडी़ हो गई। इसमें कोई संगठन नहीं था।"
शायद अन्ना को मालूम नहीं की भाजपा और आर एस एस जो की उनके आंदोलन को शहर शहर में चला रहे थे वे एक संगठन है।
अन्ना कहते हैं की "हम अपने साथ जोड़ने से पहले लोगों के चरित्र की भी जांच करेंगे। हमारी टीम इस बात की पूरी परख करेगी की जो लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं उनका ट्रैक रिकार्ड कैसा है।"
जैसे की उन्होंने अग्निवेश की जांच की थी
जैसे की शांति भूषण की जाँच कर रखी थी
क्या आप जानते हैंकि अन्ना ने आखिरी बार कांग्रेस को कब टारगेट किया था ?
क्या आप जानते हैं की अन्ना एवं उनकी टीम आजकल रोज भाजपा को टारगेट कर रही है?
कल बाबा रामदेव के आंदोलन से मतभेद थे
शायद अन्ना भूल गए की यही भाजपा कंधे से कंधा मिलकर आंदोलन में उनके साथ थी
हर शहर का भाजपा कार्यकर्ता अन्ना के आंदोलन में उनके साथ गिरफ्तारियां दे रहा था
रामलीला मैदान में भाजपाई और संघ के स्वयं सेवक व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे
हाँ अन्ना को यह जरूर याद है की भाजपा किसी भी प्रकार से कोई भी आंदोलन नहीं कर पाए जिससे की जनता की नजरों में उसकी एक अच्छी छवि बन पाए
अन्ना जी आडवानी जी राम मंदिर के लिए रथ यात्रा नहीं कर रहे हैं जो आप उसका विरोध कर रहे हैं .. वो भ्रष्टाचार के खिलाफ रथयात्रा कर रहे हैं .. जिसमे की आपको भी अपना समर्थन देना चाहिए जैसे की भाजपा ने आपको दिया था
अन्ना कहते हैं की रथयात्रा नहीं पदयात्रा करें
शायद अन्ना को यह मालूम नहीं की रथयात्रा पदयात्रा ही होती है
उसमे लोग पैदल पैदल ही चलते हैं
सिर्फ इस शहर से उस शहर जाने के लिए वाहन का प्रयोग होता है
सिर्फ इस बात से रथयात्रा का विरोध करना कितना तार्किक है अन्ना जी ?
भूख से लोगों के मरने और रथयात्रा करने को क्यों जोड़ रहे हैं
अगर ऐसी बात है तो भारत में किसी भी प्रकार का कार्यक्रम नहीं होना चाहिए
क्रिकेट का खेल भी बंद हो जाना चाहिये
क्यूंकि एक तरफ तो भारत में लोग भूख से मरते हैं और एक तरफ लोग क्रिकेट का आनंद लेते रहते हैं
सिनेमा भी बंद हो जाना चाहिए
कुछ दिनों बाद लगता है अन्ना यह कहेंगे की कांग्रेस को वोट दो
क्यूंकि भाजपा सिर्फ राजनेतिक फायदे उठाती है
अन्ना कह रहे हैं की "हम भूमि अधिग्रहण बिल और अन्य जरूरी मुद्दों को लेकर भी आंदोलन करेंगे।"
भूमि अधिग्रहण बिल का नाम इसलिए लिया गया कहा है क्यूंकि यह अभी हॉट मुद्दा है
अन्ना कहते हैं "आंदोलन के समय देश की जनता खडी़ हो गई। इसमें कोई संगठन नहीं था।"
शायद अन्ना को मालूम नहीं की भाजपा और आर एस एस जो की उनके आंदोलन को शहर शहर में चला रहे थे वे एक संगठन है।
अन्ना कहते हैं की "हम अपने साथ जोड़ने से पहले लोगों के चरित्र की भी जांच करेंगे। हमारी टीम इस बात की पूरी परख करेगी की जो लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं उनका ट्रैक रिकार्ड कैसा है।"
जैसे की उन्होंने अग्निवेश की जांच की थी
जैसे की शांति भूषण की जाँच कर रखी थी
क्या आप जानते हैंकि अन्ना ने आखिरी बार कांग्रेस को कब टारगेट किया था ?
क्या आप जानते हैं की अन्ना एवं उनकी टीम आजकल रोज भाजपा को टारगेट कर रही है?
आडवानी की रथयात्रा का विरोध करने का रहस्य क्या है अन्ना ?? | Yugals State...
ReplyDeleteआज अन्ना आडवानी की रथयात्रा से मतभेद रख रहे हैं कल बाबा रामदेव के आंदोलन से मतभेद थे...
स्वधर्म स्वदेसी स्वतन्त्रता स्वराज्य
ReplyDelete........
स्वधर्म स्वदेसी स्वतन्त्रता स्वराज्य
भाजपा को जब तक निशाना नहीं बनाया जाये तब तक वो सुधर नहीं सकती
रज्जू भैया ने कहा था की दो तरह के कार्यकर्ता हैं
एक कारसेवक जो अयोध्या गए थे
दूसरे कारसेवक जिनका कार के बिना नहीं चलता है
अब अडवाणीजी से सब परेशान हैं की ये कारसेवक वाला कार्यक्रम तो इनके संगठन ने पहले ही खलाश कर दिया और ६० वर्ष की उम्र में चुनाव और सक्रिय राजनीती में भागीदारी कम करने की नानाजी देशमुख की बात से कार्यकर्ता पहले ही दिल मसोसें हुए हैं ; अब संगठन के बाहर के अन्ना उन्हें याद दिला रहे हैं ये बात कैसे हजम हो!
मगर ये निशाना किसी को सुधारने के लिए नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश है कांग्रेस को मज़बूत करने की |
ReplyDelete