ये जो निरंतर ब्लागजीन है यह अब बंद हो गई है क्या? अगस्त 2005 के बाद कोई अंक ही नहीं आया इसका। क्या कारण हो सकता है इसका? हम इसलिये पूछ रहै हैं भाई क्योंकि ये हमें अच्छी लगी है। जल्दी शुरू करो भाई।
चलिए किसी ने पूछा तो सही! < HREF="http://nirantar.org/about" REL="nofollow">निरन्तर टीम<> के सदस्य होने के नाते निरन्तर में आए इस लंबे अन्तराल के लिए ज़िम्मेदारी लेते हुए यह कह सकता हूँ कि हम लोग भी यही चाहते हैं कि किसी न किसी रूप में यह फिर शुरू हो।
युगल भाई,निरन्तर बन्द नही हुई है, कुछ विश्राम दिया गया है इसे। हमे नये ब्लॉगरों का सहयोग चाहिए, इस पत्रिका को सुचारु रुप से चलाने के लिए। आप जैसे नौजवान आगे आए, हम इसे पुन: प्रकाशित करना शुरु कर देंगे।
जी रवी जी सही कहा आपने।जितेंद्र जी विश्राम कुछ अधिक ही लम्बा हो गया है और मुझसे जैसा भी सहयोग लेना चाहें तो में हर पल तैयार हूँ।प्रिय नितिन बागला जीयह जानकर की आप झालावाड के हैं अत्यंत प्रसन्नता हुई।मैं कोटा में टीचर्स कोलोनी में रहता हुँ
चलिए किसी ने पूछा तो सही! < HREF="http://nirantar.org/about" REL="nofollow">निरन्तर टीम<> के सदस्य होने के नाते निरन्तर में आए इस लंबे अन्तराल के लिए ज़िम्मेदारी लेते हुए यह कह सकता हूँ कि हम लोग भी यही चाहते हैं कि किसी न किसी रूप में यह फिर शुरू हो।
ReplyDeleteमुझे इन्तजार रहेगा
ReplyDeleteऐसा अगर हजार दो हजार लोग कह दें तो फिर इसे चालू होने में देर क्या लगेगी?
ReplyDeleteयुगल भाई,निरन्तर बन्द नही हुई है, कुछ विश्राम दिया गया है इसे। हमे नये ब्लॉगरों का सहयोग चाहिए, इस पत्रिका को सुचारु रुप से चलाने के लिए। आप जैसे नौजवान आगे आए, हम इसे पुन: प्रकाशित करना शुरु कर देंगे।
ReplyDeletedear jugalme too frm Rajasthan(Jhalawar)Nice to see someone frm Neighbourhood herewhere do u live in Kota??
ReplyDeleteजी रवी जी सही कहा आपने।जितेंद्र जी विश्राम कुछ अधिक ही लम्बा हो गया है और मुझसे जैसा भी सहयोग लेना चाहें तो में हर पल तैयार हूँ।प्रिय नितिन बागला जीयह जानकर की आप झालावाड के हैं अत्यंत प्रसन्नता हुई।मैं कोटा में टीचर्स कोलोनी में रहता हुँ
ReplyDelete