दैनिक भास्कर के अनुसार श्रीगंगानगर में तीन महिला 'डॉन' है। इन महिलाओं ने अपराध जगत में सनसनी फैला रखी है। इन पर करीब 55-56 अपराधिक मामले दर्ज हैं।(दैनिक भास्कर)
इनमें सबसे खतरनाक महिला 'डॉन'है 57 वर्षीय भागो देवी। इसने हत्या, चोरी, मारपीट के 32 मामले दर्ज हैं। इसे 1994 में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया था तथा 2000 में रासुका अर्थात राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार भी कर चुकी है। इसके दो पुत्र भी हिस्ट्रीशीटर हैं।शहर के अन्य पुरुष 'डॉन' भागो देवी के सामने फटकते भी नहीं है।
दुसरी लच्छो है
तीसरी है निर्मला मेडम।
ऐसा लगता है कि जैसे मैं किसी फिल्म की कहानी लिख रहा हो।
आपको कैसा लगा पढकर?
युगल जी, पता नही ये खबर कितनी सच्ची है और कितनी झूठी ..मगर मैं व्यक्तिगत रूप से श्रीगंगानगर किसी काम के सिलसिले में गई थी और ये शहर मुझे काफ़ी शांतिप्रिय लगा...ऐसी तो कोई खबर भी सुननें में मिली ..अलबत्ता वहां के एक मश्हूर शायर हैं जनाब 'बेकस' साहब..पूरा नाम है, जयकुमार बेकस...फ़िलहाल ८० वर्ष के हैं..और बीमार भी.सो हम उनकी मिजाज़पुर्सी के लिए गए.और बातों का सिलसिला कुछ ऐसा चला कि तीन घंटे लगातार उनकी गज़लें और गज़ल की रचना के सिलसिले में बातें होती रही....हां अगर कुछ रह गया तो बातों ही बातों में उनका हाल पूछना रह गया....सो महिला डान का तो पता नहीं अलबत्ता श्रीगंगानगर के शायर डान का पता चल गया.-श्रीमती रेणु अहूजा.
ReplyDeleteरेणु जीब्लाग पर फिर से पधारने के लिये आभारऔर फिर दुसरी बात विश्वास की तो वो तो पैदा करना पडता है। और फिर भी विश्वास न हो तो आप ये करें।1. 8-9 अप्रेल का दैनिक भास्कर उठाकर दैख लें।2. या मैं आपको उस दिन की कटिंग दिखा दूं।3. या आप जयकुमार बेकस जी को फोन करके हकीकत पूछ सकती है(मेरे ख्याल से ये बेस्ट रहैगा)
ReplyDelete