Friday, October 17, 2008

पेट्रोलियम मंत्री की धोखेबाजी

पेट्रोलियम मंत्री की धोखेबाजी पेट्रोलियम मंत्री ने कहा था की कच्चे तेल की कीमत ६७ डॉलर प्रति बेरल आने पर देश में पेट्रोलियम पदार्थों की दरें कम की जायेगी. अब कच्चे तेल की भारतीय बास्केट ६२ डॉलर प्रति बैरल आ गयी है परन्तु सूत्रों से पता चला है की पेट्रलियम मंत्रालय कीमतें कम नहीं करेगा. जबकि पेट्रोल की दरें जब बड़ाई गयी थी जब कच्चा तेल १४० डॉलर प्रति बैरल आगया था. अब ये वहां से दो गुने से भी ज्यादा नीचे आ गया है. कमाल है यार दादागिरी.

2 comments:

  1. राम त्यागीWednesday, March 17, 2010 6:58:00 PM

    bhai hum to rajstan ki sair karane aaye the, chalo accha lagaa aapake blog par aakar

    ReplyDelete
  2. पधारने का धन्यवाद

    ReplyDelete