Thursday, July 02, 2009

मतलब निकल गया है तो पहचानते नही

देश की जनता ने जितना अटूट विश्वास प्रकट किया था । उसका धन्यवाद् देश की जनता को दे दिया है। हाथ आम आदमी की जेब में पहुँच गया है। और बेचारे आम आदमी की जेब पहले से ही फटी हुई है । ऊपर से गिरती महंगाई उसका मुह चिडा रही है।देश की जनता भी आपको साधुवाद देना चाहती है।
हमने आपको जर्रे से ताज बनाया और आपने क्या खूब तोहफा दिया। वाह वाह ।
आपने बता दिया की अगले पाँच साल अब आप क्या करने वाले हो ।
हम भी तैयार हैं हर जुल्म सहने के लिए।
आपने चुनाव से पहले अखबारों में विज्ञापन दिए थे की हमने पेट्रोल के दाम कम किए हैं हमें वोट दो। अब फिर सादे चार साल बाद विज्ञापन देना लेकिन रेट कम करने के बाद।
JAI HO


1 comment:

  1. CONGRESS GOVERNMENT TO ATTI HI MAHANGAI INCREASE KARANE KE LIYE OR PETROL OR DEISEL KE LIYE TO WAH SURSA KE MUH KE SAMAN HAI ELECTION JITNE KE LIYE TO TEEN BAR KARKE PETROL OR DEISEL KI RATE KAM KI THI LEKIN ELECTION JITNE KE MATRA PACHAS DIN BAD HI EKDAM SE CHAR RUPEES BADA DIYE HAI. YAH SARKAR AGALE PANCH SAL MAIN AAM AADMI KA KHUN CHUSE LEGI OR MAHANGAI TO SATWEN AASMAN PAR DEKHENA .

    ReplyDelete