Wednesday, May 05, 2010

आखिर क्यों मृत्युदंड की सजा सुनाये लोगों की दया याचिकाएं लंबित हैं ?

आखिर क्यों समाज में न रहने लोग योग्य सरकार के खर्च पर जीवित हैं. क्यों उनकी दया याचिकाओं पर फैंसला नहीं हो पा रहा है. क्या राष्ट्रपति भवन के पास इतना भी समय नहीं है या फिर कोई और वजह है. क्यों क्यो मानवता के दुश्मन हमारी सरकार के खर्च पर जीवित हैं. जबकि संहारित लोग कबसे उनका इंतज़ार कर रहे हैं. ईश्वर भी उनका इंतजार कर रहा है, यमराज उनका इंतजार कर रहे हैं. उनको जल्दी ईश्वर के पास क्यों नहीं भेजा जा रहा है .
ये मेरा सवाल तो है ही सही लेकिन मुझसे भी ज्यादा उनका जिनके परिजन इन राक्षसों के कारन काल कवलित हो गए. ये कैसा देश है मेरा जहाँ देश के गद्दार हमारे ही पैसों की रोटियां तोड़ के मुस्करा रहे हैं और अन्य और कई दुश्मन इस आवभगत के ख्वाहिशमंद होकर नयी तैयारियां कर रहे हैं. क्या हम उनकी होंसला अफजाई कर रहे हैं, की आओ न हम है न यहाँ आपकी खातिरदारी के लिए.
एक वर्ल्ड ट्रेड टावर के लिए पूरा अफगानिस्तान फोड़ दिया अमरीका ने, मगर हम .....................................................???????

आखिर हम बड़े दयालु जो ठहरे

No comments:

Post a Comment