Tuesday, February 24, 2015

आस्ट्रेलिया का पहला कार्बन-पॉज़िटिव प्रीफेब्रिकेटेड़ घर जो की अपने उपभोग से अधिक ऊर्जा का उत्पादन करता है

आस्ट्रेलिया की आर्किटेक्चर फर्म "आरची ब्लोक्स" आस्ट्रेलिया का पहला प्रीफेब्रिकेटेड़ घर बनाया है जो की पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं के साथ बनाया गया है।

ये घर बिलकुल आधुनिक और आरामदायक है। यह मकान 800 वर्ग फूट के वायुरोधक ढांचे पर बनाया गया है जो की ठंडी हवा को अंदर रोक कर रखता है और आस्ट्रेलिया की गर्मी को बाहर ही रखता है। इसकी छत पर सोलर पेनल लगाए गए हैं, यह घर अपने उपभोग से अधिक ऊर्जा का उत्पादन करता है। अभी मेलबोर्न के सिटी स्क्वेयर पर प्रदर्शित किया गया है।

देखिये इस घर के कुछ चित्र (आर्चि ब्लोक्स से साभार)












No comments:

Post a Comment