Monday, October 26, 2015

कभी जहर पीकर मौत चाही थी, आज 600 करोड़ टर्नओवर

महाराष्ट्र के अकोला में दलित परिवार में जन्मीं कल्पना की 12 साल की उम्र में 10 साल बड़े आदमी से शादी कर दी गई। पति के साथ मुंबई आकर झुग्गी में रहने लगीं। पति, जेठ, जेठानी मारपीट करते। तंग आकर पिता के गांव लौट आईं। गांव ने परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया। निराशा में कल्पना ने जहर की तीन बोतलें पी लीं। पर बच गईं। 16 साल की हुईं तो फिर मुंबई लौटीं, पर अकेले। होजियरी हाउस में काम किया।

22 साल की हुईं तो स्टील फर्नीचर कारोबारी से शादी की। पर कुछ वक्त बाद उनकी मौत हो गई। कुछ सालों बाद कंस्ट्रक्शन बिजनेस किया। फिर स्टील और शुगर फैक्टरी खोली।

2006 में 17 साल से बंद पड़ी कमानी ट्यूब्स कंपनी का अधिग्रहण किया। आज कल्पना 600 करोड़ रु. के समूह की सीईओ हैं।


No comments:

Post a Comment