Tuesday, October 06, 2015

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का शानदार फोटो अन्तरिक्ष से

नासा (NASA) ने हाल ही में एक खूबसूरत तस्वीर फेसबुक पर शेयर की है। यह भारत और पाकिस्तान सीमा की रात के समय ली गई वह खास तस्वीर है जो अंतरिक्ष से ली गई है। यह तस्वीर एक एस्ट्रोनॉट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ली है। इसमें भारत का उत्तरी-पश्चिमी सेगमेंट नजर आ रहा है और यह एकदम चमचमा रहा है। 
तस्वीरों में सतंरे रंग की चमकती हुई पट्टी दिखाई दे रही है जो सिक्यॉरिटी लाइट्स हैं। जो इस सीमा क्षेत्र में लगाई गई हैं। ये उन चुनिंदा इंटरनेशनल सीमाओं की तस्वीरों में से एक है जो अंधेरा घिरने के बाद भी दिखती हैं।
 यह तस्वीर 23 सितंबर को निकॉन के डी4 डिजिल (Nikon D4 digital) कैमरे से ली गई है जिसमें 28 मिलीमीटर लेन्स का प्रयोग  किया गया है। ऐसी सी ही एक तस्वीर 2011 में नासा द्वारा शेयर की गई थी, जिसमें हिमालय पर्वत की दक्षिणी पूर्वी एरिया नजर आ रहा है। 




No comments:

Post a Comment