Thursday, December 03, 2015

जंगली सूअर भाग जाते हैं हनी सिंह के गाने सुनकर

उत्तराखंड के नैनीताल के खेतों मे जंगली जानवरों का आतंक फैला हुआ है। राज्य सरकार द्वारा इससे निपटने के लिए कई कदम भी उठाए गए लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। आखिरकार इससे परेशान होकर किसानों ने एक अनोखा हल निकाला।
सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये किसानों के वरदान साबित हो रहा है। जी हां, नैनीताल के किसान हनी सिंह और पंजाबी गायकों के गाने फुल साउंड में चला रहे हैं। इन गानों से न केवल जंगली सूअर बल्कि दूसरे जानवर भी उनके खेतों में नहीं आते है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक नैनीताल के धारी गांव के किसान बिशान जंतवाल ने लाउडस्पीकर लगाकर अपनी टमाटर की खेती को जंगली जानवरों से बचाने में सफल रहा है। 
जब फुल वॉल्यूम पर पंजाबी गायक हनी सिंह के गाने बजाए जाते हैं तो न सिर्फ खेत में घुसे जानवर भाग जाते हैं बल्कि गाने बजने तक खेतों के आसपास भी नहीं फटकते हैं। 
गाँव वाले हनी सिंह के अलावा दूसरे पंजाबी गायकों के गाने भी बजाते हैं लेकिन जितने असरदायक हनी सिंह के गाने हैं उतने दूसरों के नहीं। 

No comments:

Post a Comment