Thursday, May 19, 2016

Goodbye El Nino, Hello La Nina

मित्रों हम सब भयंकर गर्मी से बहुत परेशान है। 
सुबह अखबार उठाते हैं तो पता लगता है की तामपान कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ गया। फिर अखबार के ही समपादकीय कॉलम मे जानते हैं की हमने प्रकृति के साथ खिलवाड़ की है इसलिए पृथ्वी का तामपान लगातार बढ़ता जा रहा है। "अल नीनो" नाम के राक्षस के प्रभाव के कारण प्रत्येक वर्ष गर्मी बढ़ती जा रही है। 
इस अल नीनो प्रभाव के कारण वर्षा भी कम हो रही है और सर्दियों का मौसम भी छोटा हो गया है। सर्दियों के मौसम मे कुछ ही दिनों की सर्दी पड़ती है। यानि की यह अल नीनो प्रभाव की श्राप से कम नहीं है।
लेकिन आज यह खुशी की जानकारी मिल रही है की अल नीनो प्रभाव अब हमेशा के लिए समाप्त होने जा रहा है।
अल नीनो की वजह से हमने सूखा, पानी के लिए त्राहि त्राहि, भूखे किसान जैसे कई विभीषिकाएं देखि है लेकिन अब जबकि यह अल नीनो प्रभाव समाप्त होने जा रहा है तो निश्चित ही अब ये समस्याएँ भी इस प्रभाव के साथ समाप्त हो जाएगी।
लेकिन खबर यह है की "अल नीनो" तो समाप्त होने जा रहा है पर उसके साथ ही "ला नीनो प्रभाव" आ रहा है। ये प्रभाव अल नीनो से बिलकुल उलट है। यानि की अब भरपूर बरसात होगी। यानि अगले वर्ष से भरपूर बरसात के लिए तैयार हो जाओ। नदी नालों की सफाई हो जाये जिससे की बाड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो।
अल नीनो ने ला नीनो के लिए रास्ता छोड़ दिया है, बेहतर होगा की हम अब बरसात की तैयारियां कर लें। खूब बरसात होगी और जबर्दस्त सर्दी पड़ेगी।


1 comment:

  1. Awesome work.Just wanted to drop a comment and say I am new to your blog and really like what I am reading.Thanks for the share

    ReplyDelete