Friday, July 22, 2016

पार्श्वगायक मुकेश के जन्मदिन पर गूगल का डूडल

गूगल ने अपने सर्च इंजन के होमपेज पर भारत के प्रसिद्ध पार्श्वगायक मुकेश पर डूडल बनाया है। मुकेश का पूरा नाम मुकेश चंद माथुर है। इंका जन्म 22 जुलाई 1923 को हुआ था। राजकपुर पर इनकी आवाज जबर्दस्त रूप से मेच करती थी।
मुकेश को "सब कुछ सीखा हमने न सीखिए होशियारी" "सबसे बड़ा नादान" "जय बोलो बेईमान की" और "कभी कभी मेरे दिल मे ख्याल आता है" के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया।

मुकेश जी के 93 वें जन्मदिन पर गूगल का ये रहा डूडल

1 comment:

  1. That is an extremely smart written article. I will be sure to bookmark it and return to learn extra of your useful information. Thank you for the post. I will certainly return.

    ReplyDelete