2 नवंबर को गूगल ने अपने होमपेज पर जॉर्ज बूल का डूडल बनाया है। आज जॉर्ज बूल का 200 वां जन्मदिवस है। जॉर्ज बूल एक अंग्रेजी गणितज्ञ, शिक्षक, दार्शनिक और तर्कशास्त्री थे। उन्होंने अंतर समीकरणों और बीजीय तर्क के क्षेत्र में काम किया है। उन्हे सबसे अधिक "The Law of Thought" के लिए जाना जाता है।
जॉर्ज बूल 19 वीं सदी के सबसे प्रभावशाली गणितज्ञों मे से एक रहे हैं। उन्होने तर्क की ऐसी प्रणाली तैयार की जिसका उद्देश्य जटिल विचारों को सरल समीकरणों मे संक्षिप्त करना था।
No comments:
Post a Comment